आगरा। नगर एत्मादपुर में कुछ दबंगों ने एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर आ गए। लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए चेयरमैन के समझाने पर हड़ताल खत्म कर दी।
सफाई कर्मी लखन ने बताया कि वह काम से लौटकर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए योगेश और उसके साथ तीन अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसे चोटें आई हैं। सफाई कर्मी लखन के साथ हुई इस घटना के बाद नगर पालिका परिषद के सभी सफाई कर्मियों ने नगर में सफाई कार्य का बहिष्कार कर दिया और थाने पर एकत्रित हो गए।
थाना एत्मादपुर पर सफाई कर्मियों के एकत्रित होने की सूचना पाकर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बघेल पहुंचे जहां उन्होंने सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया और लखन द्वारा आरोपियों के खिलाफ एक तहरीर दिलवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।