Home » बारात में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत-कई घायल

बारात में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत-कई घायल

by admin
The groom's father was shot during the wedding on Fatehabad road, the young man who arrived uninvited committed the incident

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र में आई बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रैपुरा थाना क्षेत्र के इटावा महुलिया गांव से छीबों थइया यादव पुत्र अवसरी के घर बरात आई थी। देर रात्रि जयमाला के समय राम लखन और रामकरण यादव हर्ष फायरिंग करने लगे। गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा गांव सहम गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 मिनट तक धुआंधार हर्ष फायरिंग होती रही। इसके बाद में प्रतिस्पर्धा के चलते राम लखन और रामकरण ने एक दूसरे को गोली मार दी। 

राजापुर थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि यह घटना छीबो गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान की है। बंदूक में कारतूस लोड करते समय हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है और जांच पड़ताल जारी है।

Related Articles