Home » ADA की जमीन बेचने पर फंसा BSP नेता, प्रशासन ने की 5 नए भू-माफिया घोषित किए जाने की तैयारी

ADA की जमीन बेचने पर फंसा BSP नेता, प्रशासन ने की 5 नए भू-माफिया घोषित किए जाने की तैयारी

by admin
BSP leader trapped for selling ADA land, preparations underway to declare 5 new land mafia

Agra. सरकारी व निजी भूमि को अवैध तरीके से या षड्यंत्र के तहत बेचे जाने को लेकर जिला अधिकारी की भूमाफियाओं के ऊपर टेड़ी नजर है। जिला अधिकारी पी एन सिंह ने भू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 5 नए भूमाफिया घोषित कर दिए हैं। पिछले दिनों डीएम पीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकारी व निजी जमीनों को अवैध ढंग से बेचने व खुर्दबुर्द करने के मामले में 11 भूमाफिया के मामले में चर्चा हुई।

आगरा में बेशकीमती सरकारी जमीनों को कूटरचित दस्तावेजों से बेचकर अकूत संपत्तियां इकट्ठा करने के मामले में छह नए भूमाफिया घोषित किए गए हैं। जबकि निजी जमीनों को खुर्दबुर्द करने के मामले में पांच नए भूमाफिया घोषित करने से पहले विधिक राय मांगी गई है। जिसके बाद इन्हें भूमाफिया घोषित किया जाएगा।एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि छह भूमाफियाओं ने 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की सरकारी सम्पतियों को खुर्दबुर्द किया है। निजी जमीनों के मामले में संपत्तियों का मूल्यांकन कराया जा रहा है। इनकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

डीएम ने दिए ये निर्देश:-

एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक में डीएम प्रभु नारायण सिंह ने वन विभाग, एडीए, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी और तहसीलों के एसडीएम को समय समय पर संपत्तियों का सत्यापन और भूमाफिया के संबंध में प्रस्ताव रिपोर्ट अगली बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

एडीए की जमीन बेचने पर फंसा पूर्व बसपा नेता:-

शास्त्रीपुरम स्थिति आगरा विकास प्राधिकरण व निजी काश्तकारों की जमीन खुर्दबुर्द करने के मामले में पूर्व बसपा नेता सुशील गोयल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। बजरंग सहकारी समिति सचिव सुशील गोयल को भूमाफिया घोषित करने के लिए डीएम ने शासकीय अधिवक्ताओं से विधिक राय मांगी है। जिसके बाद सुशील को भूमाफिया घोषित किया जा सकता है।

ये भूमाफिया घोषित हुए:-

1- सुरेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी अहीरपाड़ा
2- बृजेश कुमार पुत्र बीए यादव निवासी बाईपुर
3- नरेंद्र सिंह पुत्र निन्नू निवासी जागेश्वर नगर नगला पदी
4- निरंजन पुत्र टीका निवासी नोफरी
5- कपूरा पुत्र टीका निवासी नोफरी
6- प्रवेंद्र पुत्र भागीरथ निवासी नोफरी

इनके बारे में विधिक राय मांगी:-
1- सचिन पुत्र भूरी सिंह निवासी फतेहाबाद रोड
2- राजेन्द्र सिंह पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंद विहार ताजगंज
3- हरेश कुमार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंद विहार ताजगंज
4- मुनेश कुमार पुत्र रमेशचंद निवासी मनोरा तहसील एटा
5- सुशील गोयल पुत्र दुलीचंद निवासी देहली गेट

Related Articles