Home » एत्मादपुर सीट से बसपा ने सर्वेश बघेल को चुनाव प्रत्याशी किया घोषित

एत्मादपुर सीट से बसपा ने सर्वेश बघेल को चुनाव प्रत्याशी किया घोषित

by admin
BSP declares Sarvesh Baghel as election candidate from Etmadpur seat

Agra. विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी रण में बहुजन समाज पार्टी पूरा दमखम लगाए हुए हैं। इसलिए बसपा पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोलना शुरू कर दिया है। रविवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से एत्मादपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया और इस सम्मेलन के दौरान एत्मादपुर सीट पर बसपा प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया। इस सीट पर बसपा की ओर से सर्वेश बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है। यह घोषणा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभा सांसद मुनकाद अली ने मंच से की। सर्वेश बघेल के बसपा प्रत्याशी के रूप में घोषणा होते ही सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी कार्यकर्ता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

रविवार को एत्मादपुर में बसपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में बसपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ भाग लिया, साथ ही बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर एत्मादपुर विधानसभा के प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी गई। इस दौरान मंच से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने बसपा सुप्रीमो के निर्देशों को सभी के सामने रखा और पार्टी को मजबूत करने एवं चुनावी रण में जुटने की अपील की जिससे एत्मादपुर सीट से सुबह सर्वेश बघेल को विजयी बनाया जा सके।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने बताया कि प्रदेश की जनता ने बसपा पार्टी का कार्यकाल देखा है। बसपा ने अपने कार्यकाल में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। चाहे वो मजदूर हो या फिर किसान, दलित या फिर अन्य जाति हो। सभी को समान सम्मान और पूरी तरह कानून व्यवस्था मिली। इस समय लोगों के मन में सिर्फ बसपा सरकार की वापसी की मांग है। इसलिए पार्टी सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाए के साथ चुनावी मैदान में है।

Related Articles