आगरा। दक्षिण विधानसभा बसपा प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने शुक्रवार को मनकामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। मठ प्रशासक हरिहर पुरी एवं योगेश पुरी ने पूजा अर्चना कराकर जीत का आशीर्वाद दिया। हरिहर पुरी के साथ रवि भारद्वाज की टीम ने पीपल मंडी, रावतपाड़ा, दरेसी, जोहरी बाजार, सुभाष बाजार, जामा मस्जिद, लोहार गली तथा निरालाबाद आदि जगहों पर जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे। लोगों ने रवि भारद्वाज को माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। हरिहरपुरी ने दक्षिण विधानसभा के सभी मतदाताओं से रवि भारद्वाज के पक्ष में चुनाव चिन्ह हाथी पर वोट देने की अपील की।
बेलनगंज पथवारी पर ब्राह्मण समाज ने रवि भारद्वाज को समर्थन देते हुए भव्य स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि रवि भारद्वाज सर्व समाज के लोकप्रिय प्रत्याशी बनकर उभरे हैं। ब्राह्मण समाज तन, मन धन से इनके साथ है। ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों ने रवि भारद्वाज के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके अलावा मंडी सईद खां, पथवारी, महालक्ष्मी सिनेमा, पंजा मदरसा, भांड गली, लोहामंडी जटपुरा तथा सक्सेरिया रोड बेलनगंज पर जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क के दौरान अमित गुप्ता, अफसर, लक्ष्मण अग्रवाल, प्रमोद कैन, मनोज प्रजापति, सनी शर्मा, मोनू सिंह, दीपू पाण्डेय, बिरजू पार्षद, अमित पांडे, आशीष शर्मा, अमित शर्मा, नरेंद्र बघेल, मोहित लालवानी, पार्षद धर्मवीर प्रजापति, सत्तार उस्मानी, सोनू निगम, राकेश खन्ना, किशोर आदि मौजूद रहे।