Home » इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग में ब्रज की नेहा शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल, ‘स्ट्रांग वूमेन ऑफ एशिया’ का भी मिला ख़िताब

इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग में ब्रज की नेहा शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल, ‘स्ट्रांग वूमेन ऑफ एशिया’ का भी मिला ख़िताब

by admin
Braj's Neha Sharma won gold medal in International Powerlifting, also got the title of 'Strong Woman of Asia'

Mathura. राधाकुंड कस्बा की रहने वाली नेहा शर्मा ने अपने शहर का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है। छोटे से कस्बे से निकली नेहा शर्मा ने गोवा में आयोजित अंतराष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। गोवा में आयोजित हुई तीन दिवसीय एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने इंडिया की तरफ से अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए है जिसमें से एक नेहा शर्मा भी है।

12 खिलाड़ियों को पछाड़ा

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सब जूनियर महिला वर्ग में राधाकुंड निवासी नेहा शर्मा ने 52 किलो भार वर्ग में अपने तीन राउंड में कुल 222.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में कुल 12 देशों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। नेहा ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।

स्ट्रांग वुमेन ऑफ एशिया

52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सभी के दिलों को जीतने वाली निया शर्मा को ‘स्ट्रांग वुमेन ऑफ एशिया’ के खिताब से भी नवाजा गया है। इस ख़िताब को पाकर नेहा शर्मा काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि 1 दिन में ही दो-दो सम्मान मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।

माता-पिता का दिया सफलता का श्रेय

नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ साथ चाचा गिर्राज जोशी, कोच गोविंद सिंह, अमित चौधरी तथा रॉ पावर लिफ्टिंग यूपी की जनरल सेक्रेटरी प्रिया सिंह एवं यूपी पावर लिफ्टिंग के उपाध्यक्ष पहलाद कौशिक को दिया है। नेहा गोवर्धन के बाबूलाल महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। महाविद्यालय के साथ-साथ कस्बावासियों ने खिलाड़ी का स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जतीपुरा निवासी शंकर कौशिक ने बताया कि नेहा ने इंटनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर ब्रजभूमि का नाम रोशन किया है।

Related Articles