Home » बॉबी देओल की ‘आश्रम’ वेब सीरीज़ का हुआ विरोध, योगी यूथ बिग्रेड ने पुतला फूंक जताया आक्रोश

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ वेब सीरीज़ का हुआ विरोध, योगी यूथ बिग्रेड ने पुतला फूंक जताया आक्रोश

by admin
Bobby Deol's 'Ashram' web series protested, Yogi Youth Brigade expressed anger

आगरा। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में शूटिंग चल रही आश्रम वेब सीरीज का योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। जिला मुख्यालय पर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से आश्रम वेब सीरीज को उत्तर प्रदेश के अंदर न रिलीज करने की मांग की।

दरअसल आपको बताते चलें कि आश्रम वेब सीरीज में साधु संतों का रोल कर रहे बॉबी देओल की भूमिका को संदिग्ध रखा गया है। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि साधु की भूमिका में बॉबी देओल आश्रम वेब सीरीज के अंदर साधु संतों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे योगी यूथ ब्रिगेड कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

ज्ञापन के माध्यम से योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने ऐलान कर दिया है कि अगर ‘आश्रम’ वेब सीरीज को उत्तर प्रदेश के अंदर रिलीज किया जाएगा तो योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे और पुरजोर विरोध करेंगे।

Related Articles