आगरा। थाना फतेहाबाद कस्बे के मोहल्ला पठान में एक मकान पर कब्जे को लेकर परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें दबंग पक्ष ने फायरिंग की और लोहे की सरिया से पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल मोहल्ला पठान फतेहाबाद निवासी डॉ दुलारे खा पुत्र हनीफ खान का परिवार पैतृक मकान में रहता है। उसी मकान में डॉक्टर दुलारे खान की बहन रफत बेगम एक मदरसा भी चलाती हैं मंगलवार शाम दूसरे पक्ष के आरिफ, जावेद, आवेद, शहनवाज, दानिश आदि पहुंचे और उन्होंने आते ही देशी तमंचे से दो फायर कर दिए जिसमें से एक फायर नासिरा परवीन पत्नी इशरत खान की कोहनी में लगा। बाद में सभी लोगों ने लोहे के पाइप तथा सरियों से लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें नौशाद, नुसरत पुत्र इशरत खान, नासिरा परवीन पत्नी इशरत खान, रफत बेगम पुत्री हनीफ खा, तथा डॉक्टर दुलारे खा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। सभी घायलों को गंभीर अवस्था में फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ईस्पेक्टर प्रवेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुँचे और तीन आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ 307 में मामला दर्ज कर लिया है।