Home » रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में अधिकारियों ने मांगा कुली वर्ग से सहयोग

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में अधिकारियों ने मांगा कुली वर्ग से सहयोग

by admin

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रण बनाने के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ आगरा कैंट स्टेशन निरीक्षक वी.के.पचौरी और जीआरपी आगरा कैंट निरीक्षक विजय सिंह चक ने एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में स्टेशन पर कार्यरत कुली, वेंडर व चेतना संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग के दौरान आरपीएफ कैंट और जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर ने कुली व वेंडर्स को स्टेशन की सुरक्षा में सहयोग करने को कहा।

उन्होंने बताया कि कुली और वेंडर्स हर समय यात्रियों के साथ स्टेशन पर रहते है और वो आसानी से संदिग्ध व्यक्तियों को पहचान भी लेते है। इसलिए अपने कार्य के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु पर नजर जरूर रखे और स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु या कोई भी आपराधिक गतिविधि नजर आती है तो उसकी सूचना तुरंत आरपीएफ व जीआरपी या रेल प्रशासन को दें। यदि स्टेशन पर कोई लावारिस बच्चा भी नजर आए तो उसकी सूचना चेतना संस्था, आरपीएफ या जीआरपी को दे और आरपीएफ व जीआरपी हेल्पलाइन नंबर अपने पास रखें।

जीआरपी और आरपीएफ ने वेंडर्स और कुलियों को बताया कि आज से रेल यूनियनों की हड़ताल शुरू हो रही है, ऐसे में आप लोगों की जिम्मेदारी ओर बढ़ जाती है यदि आपको कोई भी संदिग्ध लोग या भीड़ नजर आए तो उसकी सूचना तुरन्त दें। जीआरपी और आरपीएफ निरीक्षक ने वेंडर्स और कुलियों से अपील की कि अगर आप लोग स्टेशन की सुरक्षा में सहयोग करेंगे तो रेल को अपराध मुक्त बनेगा ही बल्कि यात्रियों का सफर भी सुरक्षित बनेगा।

Related Articles