Agra. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था और इसी के साथ वह चुनावी मैदान में उतरी थी। 2019 में दूसरी बार सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जो वायदा किया वो निभाया यानी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकिन अब 2024 का चुनाव नजदीक है तो पीएम मोदी ने एक बार फिर नए स्लोगन के साथ चुनावी मैदान में है। नए आम मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के साथ मोदी की गारंटी के साथ सभी के बीच में है। भाजपा पार्टी इसी स्लोगन के साथ अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार कर रही है जिससे आम मतदाता की सहभागिता हो। इस पत्र को लोगों के सुझावों से तैयार किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत आज कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रेसवार्ता के दौरान की।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ सभी का विश्वास जीतने का काम किया है। अब सभी के प्रयास के साथ देश आगे बढ़ने का काम करेगा। भाजपा आम जनता के प्रयास के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम करने जा रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी संकल्प पत्र प्रस्तुत करने जा रही है, इस संकल्प पत्र को आम जनता से संवाद करने के माध्यम से तैयार किया जाएगा। इसी क्रम में भाजपा देश भर में आम जनता से सुझाव मांग रही है और उन सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और दुनिया के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से प्रदेश भी बदला है और देश भी बदला है। अब भारत विकासशील के साथ-साथ विकसित देशों की कतार में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जिनकी ख्याति पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास के साथ अब पीएम मोदी सभी के प्रयासों से भारत को आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। देशभर की जनता से जो भी सुझाव आएंगे, उन सुझावों को संकल्प के रूप में शामिल किया जाएगा। और पीएम मोदी की यह गारंटी है कि जो संकल्प लिया है उसको वह पूरा करेंगे। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि पहले कहा गया था कि मोदी है तो मुमकिन है, अब मोदी ही गारंटी है के रूप में संकल्प तैयार किया जा रहा है और यही संकल्प पत्र मोदी की गारंटी होगा।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के पास स्वार्थ की राजनीति है। उनका तो एक ही नारा है कि मोदी हटाओ और हमारा नारा है भारत बनाओ। जो हमारे भारत बनाओ अभियान से जुड़ेगा वह सिद्धांतों से जुड़ रहा है, नीति से जुड़ रहा है और मैं कहूं तो व्यक्तिगत रूप से वह चमत्कारों से जुड़ रहा है। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जो विपक्ष का नारा है, मोदी हटाओ मोदी हटाओ, यह कभी पूरा नहीं होने जा रहा। यह दिवास्वप्न उनका अधूरा ही रह जाएगा।
योगेंद्र उपाध्याय ने यह सीधा-सीधा हमला अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किया। उन्होंने दोनों की जोड़ी को लेकर कहा कि यह जोड़ी पहले भी उत्तर प्रदेश में आई थी लेकिन उन्होंने मुंह की खाई। एक बार फिर दोनों मिलकर सामने आए हैं। इस बार भी दोनों पुरानी हार से भी बड़ी हार देखेंगे।