आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप मे मना रही है। इसके तहत सोमवार को कलवारी स्थित मिल्टन पब्लिक स्कूल के स्मृति सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जल संरक्षण व पालीथिन मुक्त विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
गोष्ठी में बच्चों को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अपने घर पर पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने का भी सन्देश दिया गया। बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए कहा कि न सिर्फ वह अपने परिजनों को पॉलिथीन का इस्तेमाल करने से रोकेंगे, बल्कि आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने एक स्वर में पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की बात कही। प्रधानमंत्री जी की पहल(पॉलीथिन मुक्त) को सार्थक करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. प्राची राज, महामंत्री हेमन्त भोजवानी, राकेश चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा महामंत्री शैलू पंडित ने किया व कार्यक्रम में युवा मोर्चा के लोकेश पलिया, विजय चैहान, भानु, गोगा मोर्य, शैलू गौतम ,संचित कुलश्रेष्ठ, ललित शर्मा, अमित शिवहरे अनुज जैन आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।