लखनऊ में भाजपा के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को बुधवार तड़के गोली लगी थी । लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल आयुष के साले आदर्श ने अपने बयान में पूरा घटनाक्रम बताते हुए मामले से पर्दा उठा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आयुष के साले आदर्श ने अपने जीजा के कहने पर ही उस पर गोली चलाई थी।आदर्श ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि करीब 4 से 5 लोगों को इस साजिश के तहत फंसाने का षड्यंत्र बनाया गया था। इतना ही नहीं आदर्श ने 3 लोगों के नाम भी बता दिए हैं।
इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी आदर्श ने पुलिसिया पूछताछ में बताया, “मुझे नहीं पता कि किसे फंसाने की साजिश थी लेकिन आयुष ने कहा था कि 4-5 लोग हैं। चंदन गुप्ता, मनीष जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह, दो लोग और भी हैं जिनके नाम नहीं पता। मैंने आगे से गोली मारी थी।”
वहीं आयुष के पिता और मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने इस मामले पर कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह कहा जा रहा है कि जब वारदात हुई तो उसका साला साथ में था। आयुष ने लव मैरेज की थी इसलिए हमने उससे नाता तोड़ दिया था। उसने आत्महत्या की धमकी दी थी।” आगे सांसद ने कहा, “वारदात की जानकारी आयुष और इनकी साले ही दे सकते हैं। मैंने पूछा तो बताया था कि गाड़ी से कुछ लोग आए थे, शक्ल भी नहीं देख पाए थे। इसलिए तहरीर भी नहीं दी।”
बता दें आयुष की शादी में परिवार की रजामंदी ना होने से वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। बीजेपी सांसद के बेटे को 3 मार्च को तड़के गोली मार दी गई थी। घटना के बाद तत्काल आयुष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे रंजिश का मामला मानकर चल रही थी। इसी बात को लेकर पुलिस आयुष के साले और उसकी पत्नी पर शक कर रही थी।अब पुलिस आयुष की पत्नी से भी पूछताछ करेगी । इस मामले की तहकीकात जारी है।