आगरा। पहली बार पूर्वोत्तर क्षेत्र में पारंपरिक राजनीतिक दलों को हटाकर भाजपा में जिस तरह से भगवा परचम लहराया है। इससे पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आगरा में रामबाग मंडल के भाजपाइयों ने इन नतीजों के आने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए रामबाग चौराहे पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे एससी आयोग के चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया, क्षेत्रीय पार्षद पति प्रकाश केशवानी ने शहर वासियों को मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी जाहिर की।
इस दौरान एकत्रित हुए भाजपाइयों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में मिली पार्टी की जीत को लेकर नारे लगाए। एससी आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रामशंकर कठेरिया का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में अपनी लहर बनाती जा रही है और अब तक सबसे ज्यादा राज्यों में भाजपा की सरकार बन गई है। इस बार पूर्वोत्तर राज्यों में भी पीएम मोदी का जादू देखने को मिला है। 2019 में भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा करने जा रही है।
वहीं प्रकाश केशवानी का कहना था कि पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत का प्रभाव 2019 में लोकसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। निश्चित तौर पर भाजपा PM मोदी के नेतृत्व में फिर से पूरे देश में अपनी सरकार बनाएगी और वामपंथी दलों का सफाया हो जाएगा।
शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग