Agra. त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने भाजपा के राजनीतिक खेमे में हलचल मचा दी है इस वीडियो में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रचार वाहन से सपा के नारे लग रहे है। कुछ युवा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अमरनाथ बाल्मीकि प्रचार वाहन के नजदीक खड़े हुए हैं और सपा के समर्थन में अखिलेश जिंदाबाद, मुलायम सिंह जिंदाबाद के जमकर नारे लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा यह वीडियो एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नगला निन्नू का बताया जा रहा है। वार्ड नंबर 2 से अमरनाथ बाल्मीकि भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी हैं। वे अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं लेकिन उनके प्रचार वाहन से कुछ युवा सपा के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। अखिलेश जिंदाबाद, मुलायम सिंह जिंदाबाद सपा पार्टी जिंदाबाद की जमकर नारे लग रहे हैं।
वायरल हो रही वीडियो में इन युवाओं ने कोई शरारत की है या फिर वास्तव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के प्रचार वाहन से सपा के समर्थन में नारे लग गए हैं। इसको लेकर अभी पार्टी का कोई नेता आगे नहीं आया है।