Agra. पुलिस बदमाशों और अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है लेकिन इसके बावजूद दबंगों की दबंगई कम नही हो रही है। बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक शू फैक्ट्री पर फायरिंग की। बदमाशों के फायरिंग करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस घटना के बाद पीड़ित दहशत में है और पुलिस से मामले की शिकायत की है।
घटना थाना न्यू आगरा के कैलाश विहार की बताई। कैलाश विहार में समाजसेवी रेनुका इंटरप्राइजेज नाम से शू फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री को रेनू नंदा की है और उसी के नीचे गोल्डन बीड्स नाम से बुटीक है जो रेनू नंदा की बेटी शिल्पी नंदा चलाती है। मंगलवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने जूता फैक्ट्री पर फायरिंग की। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
सीसीटीवी में साफ देख सकते है कि एक बाइक पर दो बदमाश आते हैं और बाइक पर बैठकर ही एक फायरिंग करने लगता है। गोली जूता फैक्ट्री के शीशे में लगी है। पॉश इलाके में हुई इस घटना से अफरा तफरी का माहौल है और लोग दहशत में है।