248
आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र स्थित बड़ोबरा खुर्द पर ओवरटेक करते समय ट्रक और कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया।
थाना शमशाबाद क्षेत्र के फतेहाबाद मार्ग स्थित वडोबरा खुर्द गांव पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शमशाबाद से फतेहाबाद की तरफ जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय आगे से आ रही मारुति कार को देख बाइक सवार युवक के होश उड़ गए। बाइक सवार युवक की मोटर साइकिल फिसल गई और युवक को ट्रक ने रौंद दिया। इस सड़क हादसे से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी मोके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।