Home » राधास्वामी सत्संग सभा पर आगरा प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

राधास्वामी सत्संग सभा पर आगरा प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

by admin

Agra. आगरा जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पहली बार जिला प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा पर कार्यवाही की है। दयालबाग क्षेत्र की मौजा जगनपुर और खासपुर में जमीन पर किए राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गए अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। इस दौरान टकराव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया। कब्जे की जमीन पर एक हिस्सा ढहाने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर का रुख डूब क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण की ओर कर दिया। टकराव और तनाव के हालात के बीच अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी।

राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई थी। सत्संग सभा ने प्रशासन से और समय मांगा था। प्रशासन ने इंकार कर दिया था। शनिवार सुबह सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई पुलिस-प्रशासन ने आरंभ कर दी। सुबह सात बजे ही पीएसी को बुला लिया था। दूसरी ओर सत्संगी भी बड़ी संख्या में जुट गए। इससे कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान टकराव के हालात बने रहे। प्रशासन के अधिकारी सुबह पौने दस बजे बुलडोजर लेकर कब्जा हटाने पहुंचे। उन्होंने बुलडोजर से अवैध कब्जा ढहाने का काम शुरू कर दिया।

कराने के लिए प्रशासन ने इस बार कागजों पर पूरी तैयारी की थी। प्रशासन ने सत्संग सभा काे बाकायदा नोटिस दिया, उन्हें कब्जा हटाने का समय दिया। ताकि सत्संग सभा कानूनी पेंच न फंसा सके। सुबह नौ बजे तक पीएसी और पुलिस-प्रशासन समेत संबंधित विभाग के अधिकारी न्यू आगरा थाने पर जुट गए थे। सुबह पौने दस बजे कार्रवाई आरंभ कर दी गई।

पहली बार राधा स्वामी सत्संग सभा पर पुलिस और प्रशासन की कानूनी कार्रवाई को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे। उनके अनुसार कई बार वह अपनी जमीन पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जा करने की शिकायत कर चुके थे लेकिन प्रशासन आनाकानी करता रहता था। वहीँ सत्संग सभा के लोग भी कानूनी पेज पढ़ा देते थे जिससे कोई कार्रवाई नहीं हो पाती थी और ग्रामीण राधा स्वामी सत्संग सभा से काफी पीड़ित भी थे। पुलिस वापस शासन का जब अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला तो ग्रामीणों के मस्तिष्क में पुराने विवाद और कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान हुए टकराव की स्मृति थी।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment