Home » सावधान : आगरा में इन ब्रांडेड कंपनियों को चूना लगाकर बेचा जा रहा है नकली तेल व रिफाइंड

सावधान : आगरा में इन ब्रांडेड कंपनियों को चूना लगाकर बेचा जा रहा है नकली तेल व रिफाइंड

by admin
Beware: In Agra, these branded companies are being sold by swindling fake oil and refined

Agra. नकली घी, नकली मोबिल आयल, नकली पेंट के साथ अब नकली तेल व रिफाइंड भी बाजारों में खूब बिक रहा है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नकली तेल व रिफाइंड बनाकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचकर उस कंपनी के नाम को भी खराब किया जा रहा है। आगरा पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और नकली तेल व रिफाइंड की कंपनी का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।

मामला थाना छत्ता का है। एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने बताया कि फार्च्यून कंपनी और सलोनी कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि उनके कंपनी के नाम से बाजार में नकली तेल व रिफाइंड बेचा जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर खाद्य विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने छत्ता क्षेत्र में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान नकली रिफाइंड व आयल कंपनी से फार्च्यून रिफाइंड के 25 भरे हुए और सलौनी तेल के 5 टिन बरामद किए। 99 खाली टिन पुलिस ने बरामद किये है। इसके साथ ही फार्च्यून रिफाइंड और सलौनी तेल के स्टीकर और ढक्कन बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद रिजवान है। एसपी सिटी ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा, साथ ही खाद्य विभाग ने इन सभी तेल और फाइंड के सैंपल भी जांच के लिए लिए हैं।

Related Articles