Agra. आगरा में कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को भी गिरफ्त में ले रही है। सोमवार को ताजमहल घूमने आए 13 वर्ष से कम उम्र के 10 बच्चों सहित कुल 23 संक्रमित निकले हैं। इन्हें ताज महल में प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
ताजमहल पर हो रही RT-PCR जांच
कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने भी उसको लेकर कमर कस ली है। शहर के प्रमुख स्थानों पर आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है जिससे अगर किसी में कोरोना के लक्षण हो तो उसका पता चल सके। ताजमहल पर भी देसी विदेशी पर्यटकों के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की टेस्टिंग कराई जा रही है। इस टेस्टिंग में सोमवार को 23 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। जिन्हें ताजमहल में प्रवेश नही दिया गया।
23 बच्चों में मिला कोरोना संक्रमण के लक्षण:-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक ताजमहल पर जांच के दौरान 23 बच्चों में कोरोना के लक्षण मिले हैं जिनमें से 10 बच्चे 13 साल से कम उम्र के हैं जबकि बाकी 15 साल तक के हैं।