Home » सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ शिकायती पत्र किया वायरल, खनन माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप

सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ शिकायती पत्र किया वायरल, खनन माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप

by admin
Social activist Nutan Thakur complains against BJP MLA, accuses mining mafia of nexus

Agra. सोशल मीडिया पर एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर का एक ट्वीट और लेटर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह ट्वीट सीएम आफिस के साथ जिले के सभी आलाधिकारियों को किए गए है। खनन की शिकायत को लेकर ट्वीट किये गए इस लेटर ने भाजपा में भी घमासान मचा दिया है तो विरोधियों को भी हमला बोलने का मौका मिल गया है। एक्टिविट्स नूतन ठाकुर द्वारा ट्वीट पर पोस्ट किए गए लेटर में भाजपा विधायक महेश गोयल की शिकायत की है। उन्होंने भाजपा विधायक व उनके प्रतिनिधि पर खनन माफियाओं से साठगांठ और अवैध खनन से भरकर निकलने वाले वाहनों से अवैध वसूली के आरोप लगाए है। उन्होंने इस शिकायत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

एक्टिविट्स नूतन ठाकुर IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी है जिन्होंने खेरागढ़ व सैंया क्षेत्र में भारी मात्रा में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की है। नूतन ठाकुर ने जिस लेटर को ट्वीट किया है उसमें साफ लिखा है कि हाल ही में सैंया थाना क्षेत्र में एक घटना में सिपाही सोनू चौधरी की मौत से आहत हूँ। साथ ही आपको अवगत कराना है कि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल की खनन माफियाओं से साठगांठ है और सैंया थाना क्षेत्र के लादुखेड़ा से निकलने वाले अवैध खनन के वाहनों प्रति ट्रक से 12 हजार और ट्रेक्टर से 5 हजार रुपये और उनके प्रतिनिधि के के त्यागी द्वारा सेवला व सदर बाजार क्षेत्र से अपने सहयोगियों के माध्यम से अवैध उगाही करते हैं और प्रत्येक रात में तकरीबन 4 लाख रुपये उठाते है। यह पैसा विधायक व उनके गुर्गो में बाट दिया जाता है। इन दोनों के कारण भाजपा की छवि भी धूमिल हो रही है। अगर इन दोनों की कॉल डिटेल निकाल कर जांच कराई जाए तो सिपाही सोनू चौधरी हत्या प्रकरण का भी खुलासा हो जाएगा। अतः निवेदन की इन दोनों की गोपनीय जांच कराई जाए।

नूतन ठाकुर के ट्वीट व चिट्टी वायरल होने पर विधायक महेश गोयल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। विधायक खेरागढ़ महेश गोयल ने इन आरोपों को निराधार बताया है। विधायक महेश गोयल ने नूतन ठाकुर को खुला चैलेन्ज दिया है कि अगर उनके द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध हो गए तो वे राजनीतिक करियर से इस्तीफा दे देंगे लेकिन अगर आरोप सिद्ध न हुए तो नूतन ठाकुर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ेगी।

विधायक प्रतिनिधि ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष सामने रखा है। विद्यायक प्रतिनधि का कहना है कि इस चिट्ठी से राजनीतिक छवि खराव करने की साजिश की गई है। जांच एजेंसियां इस मामले की निष्पक्ष जांच करें। आरजक्तत्व पर पूरे मामले में खेरागढ़ विधायक की छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles