आगरा कैंट स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब रेलयात्रियों की टिकट चेक करने के दौरान कुछ रेल यात्रियों की टिकट चेकिंग स्टाफ से विवाद हो गया। देखते ही देखते बिना टिकट के रेलयात्रा कर रहा एक यात्री भागने लगा और उसे पकड़ने के चलते विवाद बढ़ गया। कुछ रेल यात्रियों ने टीटी के साथ मारपीट कर दी। टीटी के साथ मारपीट की घटना से स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया जिसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। पीड़ित टीटी ने इस मामले में जीआरपी आगरा कैंट को तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
घटना आगरा कैंट स्टेशन की है। झेलम एक्सप्रेस के आगरा कैंट पर आगमन के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थे तभी वहाँ मौजूद टीटी राजेश कुमार ने कैंट स्टेशन से बाहर निकल रहे चार युवकों को रोका। तीन ने टिकट दिखाई और उनमें से एक के पास टिकट न होने पर उलझने लगा और भागने लगा। इस बीच टीटी ने भागकर उसे बाहर पकड़ा तो उसके अन्य साथियों ने टीटी राजेश कुमार के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना को अंजाम देकर तीन आरोपी तो फरार हो गए लेकिन एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और जीआरपी के हत्थे चढ़ गया।
इस घटना के बाद पीड़ित टीटी राजेश कुमार ने जीआरपी थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित राजेश कुमार का कहना है कि यह कोई पहली घटना नही है। यात्री बेटिकट यात्रा करते है और टिकट चेकिंग के दौरान उनके साथ मारपीट भी हो जाती है। पीड़ित ने रेलवे प्रशासन से चेकिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।