Home » शराब माफियाओं पर कसा पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

शराब माफियाओं पर कसा पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

by admin

आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। गुरुवार को शराब माफियाओं के खिलाफ बाह पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में देशी शराब के पौआ, खाली बोतले, रेपर और बोतलों के ढक्कन के साथ शराब बनाने के केमिकल बरामद किये है। पुलीस ने इस कार्यवाही के दौरान दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। बाह पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है।

घटना बाह थाना क्षेत्र के गांव रुदमुली की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से गांव के जंगल में मुर्गी फार्म हाउस के पास नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबन्दी कर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस को देखकर देशी शराब बनाने में जुटे शराब माफियाओं के हड़कंप मच गया। शराब माफियाओं ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से 288 देसी अवैध शराब के पैकिंग पौआ, सहित 166 खाली बोतल एवं बोतलों पर लगने वाला रेपर, बोतलों के भारी मात्रा में ढक्कन सहित होलोग्राम और 4 लीटर शराब बनाने वाला केमिकल, यूरिया, सुगर बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि इस छापामार कार्यवाही के दौरान श्यामवीर और जयसिंह निवासी हिंगोट खेड़ा को पकड़ा है जो जंगल में केमिकल के माध्यम से देशी शराब बना रहे थे। मौके से पुलिस ने अवैध शराब के पव्वा एव अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment