Home » आगरा में भिखारियों की होगी जांच-पड़ताल, पुलिस तैयार करेगी डाटा

आगरा में भिखारियों की होगी जांच-पड़ताल, पुलिस तैयार करेगी डाटा

by admin

आगरा। सत्यमेव जयते ट्रस्ट की मदद से आगरा में जल्दी ही सभी भिखारियों की जांच पड़ताल शुरू की जाएगी। लुधियाना की तर्ज पर आगरा पुलिस यह बहुआयामी प्रोग्राम चलाएगी।

आगरा व सूरत के प्रमुख समाज सेवी अशोक गोयल द्वारा जब लुधियाना की तर्ज पर इस मुहिम को आगरा में शुरू करने व सत्यमेव जयते ट्रस्ट द्वारा इस मुहिम को चलाने में प्रशासन का पूरा सहयोग करने का प्रस्ताव दिया गया तो आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने अशोक गोयल के सुझाव को सराहनीय बताया और आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आगरा जनपद में भी इस प्रकार का अभियान चालू किया जाएगा।

सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन व अशोक गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अभियान के तहत भिखारियों में छुपे मुजरिमों को ढूंढ निकालने के लिए यह पहल की जाएगी। इस जांच में देखा जाएगा कि इन भिखारियों में कहीं कोई जासूस तो नहीं छुपा। जांच में देखा जाएगा कि जो बच्चे इनके पास हैं, कहीं वो किडनैप या चोरी किए हुए तो नहीं हैं।

ऐसे भिखारी भी जांच में पकड़े जाएंगे जो ट्रैफिक सिग्नल या मंदिर-मस्जिद के बाहर छोटे-छोटे मासूम बच्चों से भीख मंगवाते हैं और खुद भी भीख मांगने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। एक-एक कर बच्चों से पूछताछ की जाएगी। इनका डेटाबेस तैयार होगा। जिस बच्चे पर शक होगा या जो बच्चा भिखारी का नहीं लगेगा, उसकी तस्वीर को खोया पाया साइट और अन्य माध्यमों से हर राज्य की पुलिस व जांच एजेंसियों तक पहुंचाया जाएगा ताकि बच्चों को उनके असली मां बाप तक पहुंचाया जा सके।

Related Articles