एम एस धोनी और केसरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में भूमिका अदा करने वाले संदीप नाहर ने 15 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले एक्टर ने एक वीडियो बनाकर अपने दर्द की पूरी कहानी दुनिया के साथ बयां की थी।संदीप ने बताया था कि वे अपनी पत्नी कंचन शर्मा की वजह से काफी परेशान चल रहे थे। इस वीडियो के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके अभिनेता संदीप ना 15 फरवरी को गोरेगांव स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से मेरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है। वहीं उनकी हत्या को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म है।फिलहाल पुलिस ने अपनी राय साफ कर दी है कि संदीप ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया था संदीप ने इस पोस्ट किए गए वीडियो में बताया था कि उनकी पत्नी कंचन उनके साथ कितना बुरा बर्ताव करती हैं इसके साथ ही रोज लड़ाई झगड़े भी होते हैं।इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।इसे पोस्ट के बाद उन्होंने अपने घर पर ही आत्महत्या करके आप अपना जीवन समाप्त कर दिया।बता दे उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया से उनके पोस्ट डिलीट कर दिए गए जिसके चलते इस आत्महत्या पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि अभिनेता ने अपने कमरे के अंदर का गेट बंद कर लिया था। हालांकि उनकी पत्नी ने कई बार गेट खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।जिसके बाद चाबी बनाने वाले व्यक्ति और मकान मालिक को बुलाया गया तो दरवाजा खोलने पर संदीप का शव पंखे पर लटका हुआ मिला।
संदीप के निधन से परिवार के लोग सदमे में हैं। वहीं16 फरवरी को संदीप नाहर के भाई और पिता उनके अंतिम संस्कार करने के लिए उनके शरीर का दावा करने के लिए गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने इस बात की जानकारी दी, कि अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। एक प्राथमिक सूचना के आधार पर गोरेगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करने का मामला दर्ज किया है।इसके साथ ही शक की सुई संदीप नाहर की पत्नी पर बनी हुई है। जिसके चलते संदीप नाहर की पत्नी और सास के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उसकाने को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई है। दरअसल संदीप नाहर की सास अक्सर संदीप नाहर को डराया धमकाया करती थीं।
फिलहाल संदीप नाहर की आत्महत्या का मामला उनकी पत्नी कंचन शर्मा पर अटका हुआ है।पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी क्योंकि वह पहली व्यक्ति थी , जिन्होंने अपने पति को फांसी के फंदे पर लटका देखा था। इस घटना के बाद कंचन और उसके दोस्त संदीप को गोरेगांव के एक अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। फिलहाल पुलिस अभिनेता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट से खंगाले जा रहे हैं। वही बॉलीवुड के कई स्टार्स ने संदीप नाहर की मौत पर शोक जाहिर किया है।