Home » आगरा एसएन में मरीज़ को भर्ती कराने से पहले कर लें पंखे का इंतजाम

आगरा एसएन में मरीज़ को भर्ती कराने से पहले कर लें पंखे का इंतजाम

by admin
Before admitting the patient in Agra SN, make arrangements for the fan

Agra. एसएन हॉस्पिटल में इलाज कराने वाले मरीजों को इलाज के लिए बाहर से दवा लाने के कई मामलों को तो आपने सुना होगा लेकिन इस समय एसएन में भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी व उमस से बचने के लिए घरों से पंखा तक लाना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें मरीज के तीमारदार अपने मरीज को गर्मी से बचाने के लिए घर से टेबल फैन लाकर लगा रहे हैं। यह एक मरीज का ही मामला नहीं है बल्कि इस वार्ड में भर्ती हर मरीज का तीमारदार यही कर रहा है।

मामला आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के पांचवें फ्लोर का है। इस वार्ड में काफी मरीज भर्ती है जो अपना इलाज करा रहे हैं लेकिन इस वार्ड में एक भी सीलिंग फैन नहीं है जिससे वार्ड में भर्ती मरीज़ भीषण गर्मी से बेहाल हैं। अपनी मरीज को इस विषय गर्मी से बचाने के लिए मरीज के तीमारदारों ने अपने ही घर से टेबल फैन लाकर मरीज के बेड के पास लगा दिए।

एसएन हॉस्पिटल प्रशासन मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लाख वायदे करें लेकिन यह वीडियो उनके इन वायदों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं। एसएन हॉस्पिटल की यह है कैसी व्यवस्था है कि वार्डों में मरीजों का इलाज चल रहा है लेकिन वहां एक भी सीलिंग फैन नहीं है। इतना नहीं इस वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एक तरफ इलाज चल रहा है तो दूसरी ओर इस गंदगी से लोग बीमार हो रहे है।

लोगों का कहना है कि यह कैसी व्यवस्था है जो जनप्रतिनिधियों को भी दिखाई नहीं देती। जबकी जनप्रतिनिधि एसएन हॉस्पिटल का लगातार दौरा करते रहते हैं। यह बात ठीक है कि अगर कभी एसएन हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री का दौरा लगे तो सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाती है।

Related Articles