आगरा। कोरोना की दूसरी लहर थमने के कई दिनों बाद ताजनगरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए हैं। आगरा प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4464 सैंपल लिए गए थे जिनमें 3 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। वहीं वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 8 है जिनका इलाज चल रहा है। आज आए कोरोना के ये आंकड़े शहर वासियों को परेशान कर सकते हैं।
विशेषज्ञों की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना की तीसरी लहर इसी महीने से दस्तक दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के महीने में तीसरी लहर आने के बाद रोजाना एक लाख कोरोना के मामले सामने आएंगे। बता दें इस समय देश में प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर माह में अपने चरम पर होगी।

अगर विशेषज्ञों की इस रिपोर्ट को ध्यान में रखा जाए तो कहा जा सकता है कि आज आए कोरोना के आंकड़े वास्तव में चौंकाने वाले हैं। संभावना है कि कहीं आगरा शहर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत न हो गयी हो। इसलिए आगरा वासियों को अब पहले से ज्यादा सचेत होने की जरूरत है। जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।