आगरा। एक बार के बाहर अज्ञात द्वारा कुछ ही मिनटों में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। मुंह पर गमछा बांधकर एक बार के बाहर सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास युवक आया और कुछ ही मिनटों में बाइक चुराकर फरार हो गया। अज्ञात चोर की यह वारदात बार के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक चोरी से बार मे अफरा तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
घटना सदर थाने क्षेत्र के शमशाबाद रोड की है। इस रोड पर स्थित मधुशाला बार के मैनेजर की बाहर खड़ी हुई थी। इस बाइक के पास एक नकाबपोश युवक आया। युवक ने इधर उधर देखकर पहले रैकी की और बाइक में चाबी लगाकर फरार हो गया। चोर की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी जिसमें साफ दिख रहा है कि नकाबपोश ने किस तरह से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने जिस बाइक को चोरी किया वो बाइक मधुशाला बार के मैनेजर की थी।
नकाबपोश युवक ने इस वारदात को मात्र 17 मिनट में अंजाम दे दिया। मधुशाला बार के मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से कर अज्ञात चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है।