Home » होली के दिन हुए झगड़े ने छीन ली खुशियां, दर-दर भटक रहा पीड़ित मजदूर

होली के दिन हुए झगड़े ने छीन ली खुशियां, दर-दर भटक रहा पीड़ित मजदूर

by pawan sharma

आगरा। जिला कारागार में मजदूरी कर रहा एक मजदूर अपनी बेटी और पत्नी के लिए दर दर भटक रहा है। रोता बिलखता हुआ यह मजदूर करीब 8 दिनों से अपने हाथों में अपनी पत्नी और बेटी का फोटो लेकर आगरा शहर के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और चौराहों पर घूम कर तलाश कर रहा है। पीड़ित मजदूर इन स्थानों पर मिलने वाले हर व्यक्ति से अपनी बेटी और पत्नी के देखे जाने की जानकारी जुटा रहा है। 8 दिनों में बेटी और पत्नी की कोई जानकारी न मिलने पर पीड़ित मजदूर ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित मजदूर ने हरीपर्वत थाने में अपनी बेटी और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित मजदूर ने बताया कि वो बिहार का रहने वाला है और जिला कारागार में मजदूरी का काम करता है। होली पर्व के दौरान उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। पत्नी अपने साथ बेटी को लेकर कही चली गयी है। पत्नी के बेटी के साथ गायब हो जाने पर शहर के हर स्टेशन, बस स्टैंड पर ढूंढ चुका हूं। अपने परिवार और ससुराल पक्ष को भी इसकी जानकारी दी है लेकिन पत्नी वहाँ भी नही पहुँची है जिससे किसी अनहोनी का डर सताने लगा है। पत्नी और बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से दोनो के तलाश करने की गुहार लगाई है।

फिलहाल पीड़ित मजदूर बेटी और पत्नी के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन पता न लगने से पूरी तरह टूट गया है।

Related Articles

Leave a Comment