Home » बैंकिंग डिजिटलाइजेशन की सुविधा हुई शुरू, किसानों को होगा फायदा

बैंकिंग डिजिटलाइजेशन की सुविधा हुई शुरू, किसानों को होगा फायदा

by pawan sharma

आगरा। बैंकिंग डिजिटलाइजेशन का फायदा किसानों तक पहुँचे और वो इसका सीधे लाभ उठा सके इसलिए सरकार की ओर से जिला सहकारी बैंक को भी डिजिटलाइजेशन किया गया है और सरकार की ओर से एटीएम वैन की भी शायरुआत की गई है जो शहर के साथ साथ देहात में भी पहुंचेगी। किसान आसानी से इस एटीएम वैन से कैश निकाल सकेगा। मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत हो गयी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने सुभाष पार्क स्थित जिला सहकारी बैंक मुख्यालय से इस एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाई और किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए वैन को रवाना किया। इससे पहले जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजा अरिदमन सिंह ने खुद इस एटीएम से पैसे निकाले और इसका शुभारंभ किया।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष का कहना था कि जिले के अधिकांश किसान सहकारी व अन्य बैंकों से जुडे हुए हैं। खेती करने के दौरान जरूरत पड़ने पर भी किसान कैश निकालने के लिए बैंक तक नही जा पाता था। लेकिन अब किसान की इस समस्या का निदान ही गया है। एटीएम वैन के शुरु हो जाने से अब बैंक का एटीएम ही उनके पास तक पहुँच जाएगा और वो केश का लेनदेन आसानी से कर सकेंगे इतना ही नही जिला सहकारी बैंक की अन्य सुविधाएं भी किसानों तक पहुंच जाएंगी और उनका प्रचार प्रसार भी हो सकेगा।

इस दौरान जिला सहकारी बैंक पहुंचने पर अध्यक्ष राजा महेंद्र अरिदमन सिंह का बोर्ड सदस्यों के साथ बैंक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की तमाम उपलब्धियों की जानकारी भी दी।

इस दौरान बालकृष्ण शर्मा उपाध्यक्ष, सिंगारी देवी, गिरजेश कुमारी, पूजा भदौरिया, उषा देवी, सौदान सिंह भदौरिया, ओम सिंह, अनिल शर्मा, चंद्र भान सिंह भदौरिया, तोषेंद्र शाह, महावीर सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, धीरज चंद्रा संयुक्त आयुक्त संयुक्त, पुनीत मिश्रा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, प्रभा शंकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, संदीप त्रिपाठी उप महाप्रबंधक, अवनीश वर्मा प्रबंधक शाखा, डॉ मदन मोहन शर्मा मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment