Home » बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, करोड़ो का लेनदेन प्रभावित, बैंक उपभोक्ता की बड़ी मुश्किलें

बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, करोड़ो का लेनदेन प्रभावित, बैंक उपभोक्ता की बड़ी मुश्किलें

by admin

अपनी मांगो को लेकर बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू हो गयी है। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर पहले ही दिन देखने को मिला। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को सभी बैंक के कर्मचारियों ने संजय पैलेस एलआईसी बिल्डिंग के पास धरना दिया। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी और जमा समेत विभिन्न सेवाएं प्रभावित हो गयी। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंकों में किसी भी तरह का काम नहीं हुआ और आम नागरिक बैंकों के चक्कर लगाते हुए दिखाई दिया हालांकि बैंक हड़ताल को लेकर बैंक कर्मचारियों और यूनियन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

बताया जाता है कि इन दो दिनों की हड़ताल के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के बैनर तलें मार्च में 11,12 और 13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी। इतना ही नही मांगे पूरी न होने पर बैंक कर्मचारियों के एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है।

संजय पैलेस पर धरना प्रदर्शन कर रहे विभिन्न बैंक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि पिछले काफी समय से सरकार से बैंक कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक सरकार ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है जिससे बैंक कर्मचारियों में रोष है और वह हर स्तर से अपनी बात को सरकार के सामने रखकर अपनी मांग को पूरा कराना चाहते हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है। बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए। बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो। बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो। एनपीएस को खत्म किया जाए। परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार।स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना। रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करना। शाखाओं में कार्यों के घंटे और लंच समय का सही से बटवारा।अधिकारियों के लिए बैंक में कार्य के घंटे का नियमतिकरण। कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन शामिल है। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन बैंक कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से एक आम उपभोक्ता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Related Articles