Home » ईटली पर्यटकों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद आगरा से राजस्थान तक होटलों में रुकने पर लगी रोक

ईटली पर्यटकों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद आगरा से राजस्थान तक होटलों में रुकने पर लगी रोक

by admin

आगरा। मोहब्बत की नगरी आगरा पर कोरोना वायरस का असर साफ देखने को मिला है। पर्यटक नगरी आगरा में ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 3 दिनों में लगभग 6000 पर्यटकों की संख्या घट गई है। हाल ही में इटली घूम कर आए शहर के 6 लोगों को कोरोना वायरस की जांच में टेस्ट पॉजिटिव पाया गया तो पिछले कुछ दिनों पहले इटली का एक पर्यटक दल आगरा ताजमहल घूमने आया था, उस दल के सैलानी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस सूचना के बाद आगरा ताज का दीदार करने आने वाले विश्वभर के पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं।

ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटक आगरा शहर के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे। इटली के 14 सैलानियों में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पांच सितारा होटल जा पहुंची। पांच सितारा होटल में सभी कर्मचारियों और पर्यटकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, साथ ही पूरे होटल को सैनिटाइज किया गया है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने इस होटल में लोगों की आवाजाही और पर्यटकों की बुकिंग पर भी रोक लगा दी है। जिन कर्मचारियों ने ईतावली पर्यटकों को सर्विस दी थी उनकी भी जांच की गई है और उनके टेस्ट जांच को लखनऊ भेजे गए है।

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले 26 इटली के पर्यटकों का दल भारत भ्रमण पर आया था। भारत भ्रमण के दौरान सबसे पहले यह दल राजस्थान पहुंचा था, जहां इस दल ने छह स्थानों पर भ्रमण किया था और 6 होटलों में रुका था। 26 में से अधिकतर लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राजस्थान में भी उन सभी छह होटलों को बंद कर दिया है, जहां यह इटली के पर्यटक रुके थे। वहां पर सैनिटाइजर का काम चल रहा है और अगले आदेश तक इन होटलों के कमरों को किसी भी पर्यटकों को रुकने पर रोक लगा दी गयी है। इन होटलों के स्टाफ की भी जांच की जा रही है और उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।

Related Articles