2020 के आखिरी दिन और नए साल के पहले दिन मनाए जाने वाले जश्न पर अब पाबंदी लग चुकी है। जी हां दिल्ली में नए साल के किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई है। यहां तक कि पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती। वहीं डीडीएमए ने कोविड को देखते हुए यह ऑर्डर जारी किया है।
दरअसल कोरोना का कहर अभी भी जारी है साथ ही कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद केंद्र सरकार राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह सचेत हो चुके हैं जिसके चलते पूरी दुनिया में लोग इस बार नए साल 2021 का स्वागत उस तरीके से नहीं कर पाएंगे जैसा पहले जश्न मना कर हर्षोल्लास से किया करते थे। इसी बात के चलते दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
साल 2020 के सभी दिन पूरी तरह कोरोनावायरस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं और अब साल का आखिरी दिन और नई साल का शुरुआती दिन भी इसकी भेंट चढ़ने वाला है। इसलिए ढेर सारी पाबंदियों के साथ अब नए साल का स्वागत करना होगा। साथ ही इन बंदिशों के साथ 2020 की विदाई भी करनी होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को हिदायत दी है कि नए साल में होने वाले जश्न के आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। दरअसल उनका मानना है कि नई साल के आगमन को लेकर किए जाने वाले आयोजन कोविड-19 महामारी के लिए सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सर्दियों के मौसम में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जमा होने पर भी रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने अनुसार स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने और रात के समय निषेधाज्ञा लागू करने आदि के अधिकार दिए हैं ताकि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अभी तक एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रियों और सामानों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई है।