Home » आगरा विवि के गेट पर बीएएमएस के छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप

आगरा विवि के गेट पर बीएएमएस के छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप

by admin

आगरा। शनिवार को आगरा विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से नाराज होकर बीएएमएस के एक छात्र ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। मेडिकल छात्र के आत्मदाह किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने उक्त छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

पिछले काफी समय से के.वी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कुबेरपुर आगरा के बीएएमएस के एक छात्र विश्वविद्यालय में धरना दे रहे है। पीड़ित छात्रों ने बताया कि वो सभी 2018 बेच के है और नीट के माध्यम से उन्हें के.वी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मिला था। उनको हाल ही में पता चला है कि उनका रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है जबकि विश्वविद्यालय ने अक्टूबर में परीक्षाएं कराए जाने की घोषणा कर दी है। इसलिए काफी समय से इस बैच के सभी छात्र विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराए जाने और परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जिसके चलते आज एक छात्र ने आत्मदाह करने का कदम उठा लिया।

आत्मदाह जैसे कदम उठाने वाले पीड़ित छात्र ने आत्मदाह करने से पहले एक पत्र भी लिखा था जो वायरल हो रहा है। इस पत्र में उसने अपना नाम सोनू यादव बताया है जो के.वी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कुबेरपुर आगरा का बीएएमएस
का छात्र है। इस पत्र में उसने लिखा है कि मेरी आत्मदाह करने का कारण हमारा कॉलेज और आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन है। आगरा डीएम व एसडीएम को भी जिम्मेदार ठहराया। उसने लिखा कि हमारा एडमिशन नीट के माध्यम से हुआ लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसके चलते अब उन्हें अपनी मांगों के लिए आत्मदाह जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। उसने विश्वविद्यालय व आगरा जिला प्रशासन को 2 दिन का समय दिया था कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा।

Related Articles