Home » बहु ने ससुर पर लगाए नशे में छेड़छाड़ करने के आरोप, सिपाही होने की वजह से पुलिस कार्यशैली पर उठाए सवाल

बहु ने ससुर पर लगाए नशे में छेड़छाड़ करने के आरोप, सिपाही होने की वजह से पुलिस कार्यशैली पर उठाए सवाल

by admin

आगरा। रेनू के पिता मजदूरी करते हैं। मजदूरी करके रेनू के पिता ने लाखों रुपयों की शादी जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से की। रेनू के ससुर थाना नाई की मंडी में सिपाही के पद पर तैनात हैं। अब सुनिए पीड़िता रेनू की दर्दे दास्तान। पीड़िता रेनू बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची थी। पीड़िता का आरोप है कि थाना नाई की मंडी में सिपाही के पद पर तैनात ससुर आए दिन नशे में आकर उसके कमरे में अश्लील हरकतें करते हैं। विरोध करने पर पीड़िता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। पीड़िता ने कई बार थाना जगदीशपुरा पुलिस से गुहार लगाई। मगर ससुर पुलिस में तैनात होने के चलते पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई और आज तक न्याय नहीं मिला।

पीड़िता का आरोप है कि अश्लील हरकतें करने वाले सिपाही के पद पर तैनात ससुर ने उनके पति की दूसरी शादी भी करा दी है। जिसका प्रमाण पीड़िता के पास में है बावजूद इसके आरोपी पक्ष और ससुरालीजनों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

जहां पीड़िता ने पुलिस में तैनात ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं इस मामले में थाना जगदीशपुरा पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। थाना जगदीशपुरा पुलिस मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की उस आदेश की अवहेलना कर रही है।

थाना जगदीशपुरा पुलिस से न्याय न मिलने की दशा में पीड़िता ने एसपी सिटी आगरा का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाते हुए लिखित तौर पर शिकायत की है। एसपी सिटी आगरा ने पीड़िता को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया है। अब देखना होगा कि पीड़िता रेनू को जगदीशपुरा पुलिस से कब न्याय मिल पाता है।

Related Articles