Home » बाह की उड़न परी अम्बिका वर्मा ने देहरादून में जीता गोल्ड मेडल,अब रशिया में दिखायेगी दमखम

बाह की उड़न परी अम्बिका वर्मा ने देहरादून में जीता गोल्ड मेडल,अब रशिया में दिखायेगी दमखम

by admin
Bahka's flying fairy Ambika Verma won gold medal in Dehradun, now to show power in Russia

आगरा जनपद के बाह जरार की उड़न परी गोल्डन गर्ल ने उत्तराखण्ड राज्य देहरादून में चल रही चौथी नेशनल स्टूडेंट दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है । प्रथम स्थान हासिल करने के बाद अम्बिका वर्मा ने रशिया में जून माह में होने वाले गेम्स  के लिए क्वालीफाई किया है ।

जानकारी के अनुसार बाह तहसील के जरार निवासी राजपाल वर्मा की 12 वर्षीय पुत्री अंबिका वर्मा  बाह के गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्रा है।बहा की गोल्डन गर्ल अंबिका वर्मा ने उत्तराखंड के देहरादून में ग्रेट मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल के बैनर तले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में चल रहे चौथे नेशनल स्टूडेंट्स गेम 2021 में भाग लिया। बाह निवासी गोल्डन गर्ल अंबिका वर्मा ने अंडर 12 में 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की अंजली रावत को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर उत्तराखण्ड की ममता रही।

नेशनल गैम्स की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद रशिया में जून माह में होने जा रहे गेम्स के लिऐ अंबिका वर्मा ने क्वालीफाई कर लिया है।गोल्डन गर्ल अंबिका वर्मा राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय स्तर पर ग्वालियर ,दिल्ली ,हरियाणा ,आगरा, नोएडा, लखनऊ ,राजस्थान,जयपुर, मथुरा, आदि स्थानों पर दौड़ प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुकी हैं और कई गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। बाह की नन्ही परी अम्बिका वर्मा ने  फरवरी 2021 में मथुरा में हुए गैम्स में थाईलैंड के लिए क्वालीफाई किया है। थाईलैंड और रशिया के लिऐ  अम्बिका वर्मा का सिलेक्शन होने पर बाह क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोधी निषाद समाज ने अम्बिका वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

रिपोर्टर ।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles