आगरा के सिकंदरा थाने में 16 नवंबर को अपहरण का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। 5 साल के मासूम आयुष के पिता ने थाना सिकंदरा में अपने बच्चे के अपहरण की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
बच्चे की बरामदगी के लिए थाना सिकंदरा पुलिस तमाम प्रयास कर रही थी कि अचानक सोमवार को अपह्त हुए 5 साल के मासूम आयुष का शव सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में मिल गया।
5 साल के मासूम शिवम के अपहरण के मामले में पड़ोस के रहने वाले 10 साल के किशोर शिवम को नामजद किया गया था। नामजद होने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। पुलिस के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक 16 नवंबर को शिवम और आयुष एक साथ थे और शिवम आयुष के साथ अपने पिता को खाना देने फैक्ट्री आया था।
सीओ हरीपर्वत और एएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक लौटते समय 10 साल के शिवम ने 5 साल के मासूम आयुष को धक्का दे दिया जिसके बाद उसकी नाले में गिरकर मौत हो गई।
फिलहाल आयुष के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम ग्रह भेजा है और 10 साल के किशोर शिवम से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि पुलिस पूछताछ में क्या कुछ सामने आ पाता है।