- जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 18 से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा 1008 श्री तीर्थकर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव व रथोत्सव
आगरा। श्रृद्धा और उमंग का ऐसा समावेश जहां हर श्रद्धालु भगवान महावीर की भक्ति में झूमता गाता नजर आया। जयपुर हाउस स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 18 से 21 अप्रैल तक आयोजित किए जाएगा, 1008 श्री तीर्थकर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव व रथोत्सव के तहत आज मंदिर परिसर में माता त्रिशला की गोद भराई व मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया।
स्वास्तिक महिला मंडल, शांतिनाथ महिला मंडल द्वारा आयोजित माता त्रिशला की गोद भराई कार्यक्रम में महिलाओं ने माता त्रिशला की आकर्षक उपहारों, फल मेवाओं से गोद भराई की। भक्तिमय संगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। माता ने देखे 16 सपने, जाने इनका फल क्या होगा…, महावीरा झूले पलना… जैसे भक्तिमय गीतों पर नृत्य किया। सभी सदस्याओं में हाथों में मेहंदी रचाई।
कार्यक्रम में मौजूद मधु बघेल, पार्षद रेनू गुप्ता, पूर्व पार्षद क्षमा जैन ने भी अपने हाथों में मेहंदी रचाई। प्रातः देवेंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन, महावीर प्रसाद जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त 1008 श्री तीर्थंकर महावीर स्वामी महामंडल विधान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष राकेश जैन, मंत्री दीपक जैन, अजय कुमार जैन, मुख्य संयोजक सुबोध पाटनी, नीरज जैन, मनोज जैन, राजीव जैन, बॉबी, स्वास्तिक महिला मंडल से सरिता काला, सीमा बेनारा, शिल्पी सेठिया, नीरू बेनारा, रंजना, रीता, पूजा, एकता, स्वेता, शिल्पी, सिमरन, सचि, आशा, रीना, अंजना, वंदना, भावना, अंजू, रेखा शांतिनाथ महिला मंडल से रुचि जैन, राखी रावका, नीतू, शिल्पी, महक, अन्नू, रीतू, निधी, रेनु,कृष्णा, आकांशा, सुमान, सीमा,सोनल, रूचि, प्रिया, शिल्पी, डॉली आदि उपस्थित थीं।
21 अप्रैल को शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जयपुर हाउस से निकलेगी रथयात्रा
अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि बताया कि रथ यात्रा प्रातः 8ः00 बजे 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, टीचर्स कॉलोनी, जयपुर हाउस से प्रारम्भ होगी जिसका शुभारंभ नवीन जैन, सांसद (राज्यसभा), भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। शहर में भ्रमण करते हुए रथयात्रा एमडी जैन टर कालेज पहुंचेगी।