Agra. आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर रविवार सुबह ताजनगरी में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट्स और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस रैली का समापन आगरा कॉलेज के ग्राउंड पर जाकर हुआ।
दीवानी परिसर से शुरू हुई प्रभात फेरी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर आयोजित की गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ दीवानी परिसर से किया गया। आगरा के न्यायलय परिसर के गेट नंबर 1 से जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा इस प्रभात फेरी को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया। रैली न्यायलय से शुरू होकर राजामंडी स्थित आगरा कॉलेज मैदान पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में पंपलेट और बैनर भी दिए हुए थे जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के साथ-साथ आजादी के स्लोगन भी लिखे हुए थे इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने रैली के दौरान रास्ते में लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक भी किया और उन्हें बताया कि यह अमृत महोत्सव क्यों मनाया जा रहा था।
2 अक्टूबर से शुरू हुआ ये महोत्सव
आजादी की 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव की शुरुआत 2 अक्टूबर को की गई थी जिसका समापन आज 14 नवंबर को हुआ है। इस दौरान देशभर में आजादी के इतिहास और शहीदों के बलिदान से लोगों को रूबरू कराया और आजादी का जश्न मनाया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी लिया भाग
जनपद न्यायाधीश नलिनी श्रीवास्तव ने बताया कि 1 महीने तक चले इस अमृत महोत्सव के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी प्रतिभाग किया था। इस दौरान लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवा से रूबरू कराया गया, साथ ही सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। आज इसका विधिवत समापन किया गया है।