आगरा। दिल्ली में हुऐ साबिया सैफी के साथ दुष्कर्म कर हत्या के विरोध में आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ के नेतृत्व में स्पीड कलर लैब से कैंडल मार्च निकाला गया। पार्टी कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुँचे और 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इन दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की जिससे सच सामने आ सके और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।
मंडल अध्यक्ष नदीम नूर ने कहा दिल्ली जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत सिविल डिफेंस की कार्यकर्ता साबिया सैफी को दिल्ली सरकार के घोटालों के बड़े राज पता थे। जिसके कारण दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। अगर जल्द ही इस मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों को फांसी की सजा नहीं हुई तो आजाद समाज पार्टी सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सतीश संगम, सौरभ चित्तौड़, निमेष बौद्ध, अनिल कर्दम, फैजान खान, मनोज कुमार, अमीर उस्मानी, राशिद वसीम, अब्दुल्लाह कुरैशी, रंजीत सोनी, आकाश त्रिवेदी, रॉबिन इलाहाबादी, राशिद शम्सी, इमरान हाशमी आदि लोग मौजूद रहे।