आगरा। थाना बरहन की आवल खेड़ा में एक आवारा सांड में 7 वर्षीय मासूम की जान ले ली। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आगरा जलेसर मार्ग जाम कर दिया।
दरअसल घटना गांव आवल खेड़ा की है जहां 7 वर्षीय मासूम अपने परिजन के साथ खेतों पर गया था। परिजन काम में व्यस्त हो गए और मासूम खेलने लगा तभी अचानक तेज गति से दौड़े आए गुस्सा इंसान में मासूम को अपनी चपेट में ले लिया और अपने सींग उसके पेट में घुसा दिए। जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। आवाज लगाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और शाम को खदेड़ कर मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मासूम को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद एकत्रित होकर ग्रामीणों ने आगरा जलेसर मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही चौकी आवल खेड़ा की पुलिस और थाना बरहन पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन जाम खोलने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद नायब तहसीलदार सराह अशरफ मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया और कहा कि शासन और प्रशासन की मदद से जो भी संभव मदद हो सकेगी मृत बच्चे के परिजनों की जाएगी।
प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया जिसके बाद करीब 1 घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका।