आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब टोरंट की विजिलेंस टीम और क्षेत्रीय लोगो में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने टोरंट कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लोगों के हाथ जो भी टोरंटकर्मी लगा उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को खदेड़ कर टोरंट कर्मियों को बचाया। इस दौरान टोरेंट की टीम को गंभीर चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पंहुचा दिया गया है।
इस घटना की जानकारी होते ही टोरंटकर्मी एत्माद्दौला थाना पहुँच गए और मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। घायल टोरंट कर्मियो का कहना था कि घर के लोड के साथ यह चेक किया जा रहा था कि चोरी की बिजली तो नहीं जल रही तभी सुलेमान और क्षेत्रीय लोगों ने मारपीट शुरु कर दी।
वहीं सुलेमान का कहना था कि टोरंटकर्मी को रोकने के बाद भी जबरदस्ती घर में घुसे और अंदर तक पहुँच गए जहाँ बहु नहा रही थी। लोगों को देखकर बहु डर गयी और चिल्लाने लगी विरोध किया तो मारपीट कर दी। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई तो कहासुनी हुई और दोनों ओर से हाथापाई हो गयी।