कमला नगर के ए ब्लॉक में बुधवार की शाम अज्ञात युवकों ने कोचिंग संचालक सनी अरोरा पर फायरिंग कर दी हालांकि गोली उन्हें छू कर निकल गई।
आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य व कोचिंग संचालक सनी अरोरा ने बताया देर शाम 8/10 लड़के उनके घर के सामने झगड़ा कर रहे थे जब उन्होंने गाली गलौज व झगड़े का विरोध किया तो एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी।
सभी युवक अपनी अपनी बाइक लेकर वहां से फरार हो गए पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
इस संदर्भ में आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम व एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
एसोसिएशन के संस्थापक व संयोजक सुनील उपाध्याय ने बताया अक्सर असामाजिक तत्व शिक्षण संस्थाओं के आसपास खड़े रहते हैं और छात्राओं को परेशान करते हैं जब शिक्षक उन्हें वहां से जाने की कहते हैं तो असामाजिक तत्व शिक्षकों के साथ हर दर्जे की बदतमीजी करते हैं।
एसोसिएशन ने अनुरोध किया है शिक्षकों को भयमुक्त पढ़ाने दिया जाए।
ज्ञापन के समय उपस्थित रहे टीचर्स एसोसिएशन के संस्थापक व संयोजक सुनील उपाध्याय,अध्यक्ष डॉक्टर मोहित दिक्षित, महामंत्री सत्यवीर सिसोदिया,अश्विनी शर्मा , महासचिव अनिल उपाध्याय,अतुल उपाध्याय,सनी अरोरा व अन्य मौजूद रहे।