Home » असद्दुदीन ओवैसी ने नाथूराम गोडसे को बताया आजाद देश का पहला आतंकवादी

असद्दुदीन ओवैसी ने नाथूराम गोडसे को बताया आजाद देश का पहला आतंकवादी

by admin
Asaduddin Owaisi called Nathuram Godse the first terrorist of independent country

फिरोजाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की हुई जनसभा में पहुँचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने रंग में नजर आए। मंच पर माइक संभालते ही उन्होंने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश में महंगाई के साथ बेरोजगारी बढ़ी है। स्वास्थ्य सेवाएं खराब हैं। फिरोजाबाद में तो अगस्त-सितंबर में बुखार से 200 बच्चों की मौत हो गई लेकिन बाबा को नाम बदलने से फुरसत नहीं।’

नाथूराम गोडसे को आतंकी कहा

शनिवार को लालपुर मंडी के समीप मैदान में एआईएमआईएम की जनसभा आयोजित हुई। जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने उत्तराखंड की धर्म संसद का जिक्र करते हुए कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री गुजरात में अखंड भारत की बात करते हैं तो दूसरी ओर उत्तराखंड में आयोजित धर्म संसद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गोली मारने की बात कही जाती है। ओवैसी ने मंच से ही नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकी कहा दिया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के 20 प्रतिशत मुसलमानों का अपना कोई नेता नहीं है। यादव, जाटव एवं बघेल समाज ने अपने नेताओं का साथ दिया तो वह मजबूत हुए। आपको यही हकीकत समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा वाले कहते हैं कि ओवैसी को वोट दोगे तो भाजपा मजबूत होगी। हम कहते हैं सपा-बसपा मिलकर पार्लियामेंट का चुनाव लड़े तो 15 सीट आई।

उन्होंने केंद्र की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि रिपोर्ट बताती है फिरोजाबाद में 32 प्रतिशत लोग बदहाली का जीवन जीते हैं। महंगाई चरम सीमा पर है, रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं। नौकरियां है नहीं, लोग बेरोजगार घूम रहे है।

ओवैसी ने कहा कि भाजपा कहती है कि मैं भड़काऊ भाषण देता है। यदि 80 वर्ष के बूढ़े की दाढ़ी नोची जाएगी तो मैं बोलूंगा, चाहे वह बुजुर्ग मुसलमान हो या फिर हिंदू। हम जालिमों के नहीं मजलूमों के साथ हैं।

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात मे एक चर्च में जाकर कहा कि भारत को अखंड बनाए रखूंगा। वहीं उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। वहां हुई धर्म संसद में एक साहब ने कहा कि मैं सांसद होता तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गोली मार देता। एक ने नाथूराम गोडसे की पूजा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारी हो वह आजाद भारत का सबसे पहला आतंकी था। क्या ऐसे करने वालों के खिलाफ मोदी-योगी कार्रवाई करेंगे। क्या अखिलेश यादव, कांग्रेस ने इनकी कोई शिकायत की ? शिकायत एआईएमआईएम के डॉ. नय्यर कासमी ने दर्ज कराई।

Related Articles