आगरा। शहर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने कठोर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए 25 क्षेत्रों में नो एंट्री लागू कर दी है तो 22 क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया है। इन क्षेत्रों में अब मैसिव रुथलेस कॉटेंमेंट प्लान लागू किया गया है। यानी संबंधित क्षेत्रों में जिला प्रशासन कड़ाई से नियमों का पालन कराएगा। रोड या फिर गली में घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
पहले चरण में चार क्षेत्रों (मास्टर प्लान रोड खंदारी, ताजगंज, नेशनल हाईवे-19 नगला पदी, रेलवे कॉलोनी कैंट) को सील कर दिया गया है। बाकी के 21 क्षेत्रों को बारी-बारी से सील किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में लोगों को न जाने की सलाह दी गयी है। इन सभी 25 क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट, पुलिस अफसर और डॉक्टरों की विशेष टीमें गठित की गई हैं जो इन क्षेत्रों में लगातार नजर रखें हुए है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया का रहा है जिन्हें खांसी, जुकाम या फिर बुखार आ रहा है। ऐसे लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। खासकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो मरीजों के संपर्क में प्रत्यक्ष या फिर अन्य माध्यम से आए हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि चार क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। बाकी 21 को भी सील किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गए क्षेत्र:-
मास्टर प्लान रोड खंदारी, ताजगंज, नेशनल हाईवे-19 नगला पदी के पास, रेलवे कॉलोनी कैंट, कमला नगर एचपी ईस्ट, एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारी, मोहनपुरा रावली, एसआर अस्पताल नामनेर, कृष्णा विहार जीवनी मंडी नयाघर, आजमपाड़ा रामनगर, मंटोला, मगटाई, बिचपुरी, हींग की मंडी छत्ता, तोपखाना लेडी लॉयल, वजीरपुरा, गढ़ैया, ताजगंज, साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेज, सीता नगर रामबाग, चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेज, किशोरपुरा जगदीशपुरा, चौगरा तेहरा सैंया, सुभाष नगर, शाहगंज, सुभाष नगर, हसनपुर खंदौली।
25 क्षेत्रों में से 9 क्षेत्र जमाती वाले यह हैं जिनमे आजमपाड़ा, मंटोला, हींग की मंडी, मगटई, तोपखाना, वजीरपुरा, गढ़ैया, साबुन कटरा, सीता नगर शामिल हैं। इन सब क्षेत्रों में विशेष निगरानी पुलिस द्वारा की जाएगी। यह क्षेत्र भी रेड जोन में शामिल हैं।