Home » 74 केंद्रों पर लगाया गया आरोग्य स्वास्थ्य मेला, 8700 मरीजों की निःशुल्क जांच

74 केंद्रों पर लगाया गया आरोग्य स्वास्थ्य मेला, 8700 मरीजों की निःशुल्क जांच

by admin

आगरा। आम जनमानस के साथ-साथ गरीब मजदूर को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए हर रविवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रविवार को भी वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आगरा जिले में लगाए गए स्वास्थ्य मेले में रविवार को लगभग 8700 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर इस मेले का लाभ उठाया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ आगरा सांसद डॉ0 एस पी सिंह बघेल ने किया। आगरा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल लोहामंडी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे और फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का जायजा भी लिया और मरीजों से वार्ता भी की

रविवार को 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों व 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 74 स्वास्थ्य केंद्रों पर सेहत की मुफ्त जांच की गई। दूरदराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले 3029 पुरुष 4145 महिलाएं और 1526 बच्चे मिलाकर कुल 8700 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें से 364 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उच्चाधिकारियों पर संदर्भित किया गया।

212 चिकित्सकों व 511 पैरामेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से रविवार को इस मेले का आयोजन कर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए जिनका आयोजन 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक रविवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में ओपीडी, टीकाकरण परिवार कल्याण परामर्श आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने शहरी स्वास्थ् केंद्र के देवरी रोड और लोहामंडी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर स्वाथ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया।

स्वास्थ्य मेले का शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रों में रवाना किया गया तो विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों की टीमों द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया गया।

मेले में दी गयी ये सुविधाएं –

  1. बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
  2. गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण
  3. दवा और सभी पैथोलॉजी की जांच निशुल्क
  4. निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण
  5. नसबंदी के लिए पंजीकरण
  6. आंखों की निशुल्क जांच
  7. क्षयरोग की जांच की गई
  8. परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का निशुल्क चित्रण 
  9. 1085 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए

सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवार स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्र पर कैंप लगाकर लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी।

यह सुविधा भी रही मौजूद –

  1. गर्भावस्था प्रसव कालीन भजन पंजीकरण का परामर्श 
  2. बच्चों में डायरिया निमोनिया रोकने के लिए परामर्श
  3. मलेरिया डेंगू फाइलेरिया रोग की स्क्रीनिंग
  4. बीपी शुगर सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
  5. तंबाकू और मद्यपन छोड़ने का परामर्श

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार हो रहा है। इसीलिए हर रविवार को मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, आम जनमानस इस चिकित्सा शिविर का बढ़-चढ़कर लाभ उठा रहा है। सभी स्वास्थ्य मेलों में बाल विकास परियोजना द्वारा स्टॉल लगाई गई और गर्भवती एवं बच्चों का परीक्षण किया गया साथ ही पोषाहार का भी वितरण किया गया।

Related Articles