फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर के मामले में Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 10 ने Apple को भी पीछे छोड़ दिया है। शाओमी ने एक वीडियो शेयर कर Mi 11 स्मार्टफोन के फास्ट इंटरनेट एबिलिटी को टीज किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्टेडियम में Mi 10 और iPhone 12 Pro Max के बीच में राउटर रखा हुआ है। इसके साथ दोनों फोन से इंटरनेट ट्रांसमिशन को टेस्ट किया है। इस वीडियो में iPhone में हमेशा इंटरनेट की कम स्पीड मिलती है।
हालांकि शाओमी का यह टेस्ट न ही साइंटिफिक है और न ही प्रैक्टिकल है। यह सिर्फ हमें एक आइडिया देता है। यह वीडियो सिर्फ Wi Fi 6E राउटर के बेनिफिट शेयर करता है। HT tech की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone में कम इंटरनेट स्पीड का एक कारण पुराना Qualcomm X55 मॉडेम हो सकता है। क्वालकॉम का वाईफाई के लिए लेटेस्ट और फास्ट कनेक्ट मॉडेम Qualcomm’s X60 मॉडेम और फास्ट कनेक्ट 6900 हो जो कि Mi 11 में दिया है। Mi 11 स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो Qualcomm Snapdragon 888 के साथ पेश किया गया है।
Mi 11 स्मार्टफोन को Qualcomm X60 मॉडेम के साथ आता है जिससे नया 6Ghz बैंड का एक्सेस मिलता है, जिसे ‘E’ दर्शाया गया है। Wi-Fi 6 रेगूलर वाईफाई के मुकाबले Wi Fi 6E में दिखाया गया है। Mi Router AX6000 राउटर में 4×4 160MHz बैंडविर्थ मिलती हो जो कि Wi-Fi 6 के 4×4 80MHz बैंडविर्थ के दोगुनी है। इसके साथ ही यह हाइ स्पीड ट्रांसमिशन के लिए 4k QAM मॉड्यूलेशन से ट्यून की गई है। यह टेक्नॉलॉजी डाटा ट्रांसमिशन को कंप्रेस कर डाटा फास्ट ट्रांसरफर करता है।