आगरा। भारतीय संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मण्डल ने हिस्सा लिया। दिल्ली के संगरेला इरोस होटल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर एक दिवसीय पैनल डिसकशन का अयोजन भी किया गया। जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे और भारतीय संविधान को मजबूत संविधान बताया।
संविधान दिवस के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मण्डल के कुछ सदस्य आगरा पहुंचे जहां उनका शिल्पग्राम पर आगरा के समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तो वहींभारतीय संविधान दिवस के मौके पर सभी के साथ कानूनी चर्चा भी की। इसके बाद विभिन्न देशों से आये प्रतिनिधियों ने ताज का दीदार किया और सभी लोग वाह ताज कहने से अपने आप को रोक नहीं पाये। प्रतिनिधियों ने करीब एक घण्टा ताजमहल में बिताया और ताज की खूबसूरती का जी भर कर दीदार किया। इंटरनेशनल प्रतिनिधि मंडल ने संगमरमरी हुस्न के सामने खड़े होकर फोटो सेशन भी कराया और इस पल को कैद किया।
इस दौरान डाॅमेनिकन रिपब्लिक की डिप्टी डायरेक्टर आॅफ डायरेक्ट्रट आॅफ फाॅरन ट्रेड मिस लेडीलिन काॅन्ट्रेरस ने बताया कि ताजमहल नक्कासी और कलाकारी का अद्भुत नमूना है इसलिये तो पूरे विश्व से लोग इसे निहारने आते है। ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था देखकर सभी खुश नजर आये और एक बार फिर सभी ने ताजमहल का दीदार करने की इच्छा जाहिर की।