Agra. सोमवार की रात असमाजिक तत्वों ने एसएन मेडिकल कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ करते हुए गेट तोड़ दिया। मंगलवार सुबह जब मेडिकल कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंचा तो हालात देख हैरान रह गया। एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। वहीँ इस घटना के बाद से एहतियातन तौर पर मेडिकल कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दरअसल आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में फार्मेसी विभाग के सामने कुछ दिनों पहले एक नई दीवार बनाई गई थी, साथ ही एक नया गेट भी लगाया गया था जिसे बंद रखा गया था। इस दीवार पर पीछे बस्ती में रहने वाले कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। निर्माण के दौरान कोई खास प्रतिक्रिया सामने नहीं आई लेकिन जब निर्माण पूरा हो गया तो बीती रात अचानक असमाजिक तत्वों ने मेडिकल कॉलेज की दीवार को धराशाई कर दिया। इसके अलावा जो नया गेट लगाया गया था उसे उखाड़कर कुछ दूरी पर फेंक दिया। मेडिकल प्रशासन की सूचना के बाद मौके पर सीओ कोतवाली, एसडीएम और एमएम गेट थाने की पुलिस पहुंची।
अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के संबंध में पूरी जानकारी एकत्र की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। तोड़फोड़ को लेकर मौके पर एसएन मेडिकल कॉलेज के दर्जनों डॉक्टर भी पहुंच गए थे।