Home » तांडव को लेकर कंगना रनौत और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लगाई अली अब्बास की क्लास

तांडव को लेकर कंगना रनौत और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लगाई अली अब्बास की क्लास

by admin
Kangana Ranaut and BJP leader Kapil Mishra put Ali Abbas's class on Tandav

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया स्टारर ‘तांडव (Tandav)’ वेब सीरीज को लेकर बॉलीवुड से लेकर राजनीति और आम जनमानस तांडव मचा हुआ है। इस वेब सीरीज का विरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। यहां तक की पूरी टीम के द्वारा माफी भी मांग ली गई है लेकिन उसके बाद भी इस मुद्दे पर बवाल जारी है। दरअसल इस वेब सीरीज के कुछ सींस और डायलॉग्स को लेकर हिंदू और दलित समाज की भावना आहत हुई है। जिसके चलते जगह-जगह इस वेब सीरीज की आलोचना हो रही है। कई कद्दावर नेता भी इस वेब सीरीज पर अपना विरोध दर्ज कर चुके हैं ।साथ ही तांडव फिल्म को लेकर 7 लोगों के खिलाफ नोएडा में भी मामला दर्ज किया गया है।

 Kangana Ranaut and BJP leader Kapil Mishra put Ali Abbas's class on Tandav

अलावा इसके बॉलीवुड के खुद के ही लोग इस वेब सीरीज पर लांछन लगा रहे हैं। जी हां यहां बात की जा रही है कंगना रनौत की ।कंगना रनौत ने वेब सीरीज को लेकर कपिल मिश्रा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उसमें लिखा है कि “माफ़ी माँगने के लिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ?”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351172718004154381?s=19

आपको बताते चलें कि कपिल मिश्रा ने अपने द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा था , “अली अब्बास जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी माँगिये ,सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए।आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा।जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा”

हाल ही में सतेंद्र रावत नाम के एक ट्विटर यूजर ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अब कंगना रनौत ने भी रिट्वीट कर‌ दिया है।कंगना ने इस वीडियो को रिट्वीट करके लिखा , “समस्या हिंदू फोटिक कॉन्टेंट की नहीं है। बल्कि यह रचनात्मक रूप से भी खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक और विवादस्पद सीन रखे गए हैं।वह भी जानबूझकर। उन्हें दर्शकों को टॉर्चर करने और आपराधिक इरादों के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए।”

फिलहाल आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। चाहे राजनीतिक पार्टी हो या बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस या आम जनमानस फिलहाल सभी ने तांडव वेब सीरीज को लेकर वेब सीरीज के निर्देशक और फिल्म मेकर्स के असल जीवन में तांडव मचा दिया है।

Related Articles