Home » चिकित्सक अपहरण केस में एक और आरोपी में किया आत्मसमर्पण, मांगी रहम की भीख

चिकित्सक अपहरण केस में एक और आरोपी में किया आत्मसमर्पण, मांगी रहम की भीख

by admin
Another accused surrendered in doctor kidnapping case, begged for mercy

Agra. पिछले दिनों में कई बड़ी वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिशें दी और इस दौरान पुलिस की मुठभेड़ भी हुई। इन मुठभेड़ों में नामी बदमाश ढेर हुए हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश और कार्यवाही से भयभीत होकर 15 अगस्त दिन रविवार को डाक्टर अपहरण कांड में शामिल एक और आरोपी मथुरा रिफायनरी निवासी तरुण शर्मा ने एत्माउद्दौला थाने में आकर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे के सामने समर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि 13 जुलाई को ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी डॉ उमाकांत गुप्ता को महिला द्वारा बहला फुसला कर भगवान टाकीज चौराहे से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस जांच में डॉक्टर की लास्ट लोकेशन सैयां थाना क्षेत्र के तेहरा गांव के पास मिली थी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बदन सिंह गैंग ने चिकित्सक का अपहरण किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चिकित्सक को राजस्थान के धौलपुर जिले के बीहड़ में एक गांव से बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया था। अपराधियों ने पांच करोड़ की फिरौती मांगने के लिए अपहरण करने की बात बताई थी। कुछ दिनों बाद चिकित्सक अपहरण कांड के मास्टरमाइंड बदन सिंह से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें बदन सिंह और उसके साथी अक्षय की मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गयी थी।

इस अपहरण कांड में 22 जुलाई को एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में चिकित्सक अपहरण कांड में शामिल भोला ने भविष्य में अपराध न करने की बात कहकर समर्पण किया था। अब 15 अगस्त रविवार को डाक्टर अपहरण कांड में शामिल मथुरा रिफायनरी निवासी तरुण शर्मा ने एत्माउद्दौला थाने में आकर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे के सामने समर्पण किया है। समर्पण के दौरान तरुण ने खुद के पैसों की लालच में घटना में शामिल होने की बात कही है। अपराधी ने रहम करने की भीख मांगी है। एसएसपी मुनिराज के अनुसार पुलिस के दबाव के चलते अपराधी ने खुद थाने में समर्पण किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Related Articles